राजद उमीदवार के नाम के आगे लालटेन गायब , भूल या साजिश
बिहार चुनाव: ईवीएम में राजद के “लालटेन” के आगे बटन ही नहीं, तीन घंटे ऐसे ही होती रही वोटिंग ऐप पर पढ़ें मुंगेर जिले की तीनों सीटों पर लगभग 43 प्रतिशत मतदान होने की रिपोर्ट मिली है। मुंगेर में 15, जमालपुर में 19 और तारापुर विधान सभा क्षेत्र में 25 प्रत्याशियों के का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। जनसत्ता ऑनलाइन Edited By Anil Kumar नई दिल्ली | Updated: October 29, 2020 8:55 am लोगों की शिकायत के बाद ईवीएम मशीन को बदला गया। (फोटोः पीटीआई) बिहार विधानसभा चुनाव में मुंगेर सदर विधानसभा सीट के एक बूथ अजीबोगरीब वोटिंग का मामला सामने आया। यहां ईवीएम में राजद उम्मीदवार के चुनाव चिह्न लालटेन के आगे बटन ही गायब था। ADVERTISEMENT हैरानी वाली बात है कि महादेवपुर सामुदायिक केंद्र के बूथ पर बिना बटन वाले ईवीएम के बावजूद तीन घंटे से अधिक समय तक वोटिंग होती रही है। बाद में लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो 3 घंटे 13 मिनट बाद ही ईवीएम को बदला जा सका। ऐसे में शुरुआती तीन घंटे तक राजद उम्मीदवार के खाते में एक भी वोट नहीं गए। इस पूरे मामले में राजद उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी के चुनाव प्रभारी श...