हिंदी न्यूज़ राज्य बिहार Bihar Land News: बिहार के जमीन मालिक ध्यान दें! विभाग ने भू-लगान को लेकर कही ये बात Bihar Land News: बिहार के जमीन मालिक ध्यान दें! विभाग ने भू-लगान को लेकर कही ये बात एबीपी बिहार डेस्क Updated at: 15 Mar 2025 09:45 AM (IST) Edited By: अजीत कुमार Bihar Land News: भू-लगान का भुगतान नहीं करने पर जमीन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया जा सकता है. पढ़िए खबर. (किसान, फाइल फोटो) NEXT PREV Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राज्य के सभी भूस्वामियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. ये सूचना उन लोगों के लिए है जिन्होंने अभी तक अपना भू-लगान का भुगतान नहीं किया है. विभाग ने बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मार्च का महीना आ गया! क्या आपने भू-लगान का भुगतान किया? अगर नहीं, तो आज ही ऑनलाइन भुगतान कर अपनी जमीन की मिल्कियत पक्की करें." 31 मार्च है भू-लगान जमा करने की अंतिम तारीख बता दें कि भू-लगान जमा ...