बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, ये आठ बने नए मंत्री
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है. रविवार को राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उनकी पार्टी जदयू के आठ नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में श्याम रजक, अशोक चौधरी, नरेंद्र नारायण यादव, संजय झा, रामसेवक सिंह कुशवाहा, नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय और एकमात्र महिला चेहरा बीमा भारती शामिल हैं. साल 2015 में राजद-कांग्रेस-जदयू गठबंधन की सरकार बनने के वक़्त श्याम रजक और नरेंद्र नारायण यादव को मंत्री नहीं बनाया गया था. उस वक़्त श्याम रजक ने अपनी नाराजगी भी पार्टी से जताई थी. वहीं अशोक चौधरी महागठबंधन की सरकार में शिक्षा मंत्री थे और राज्य में एनडीए की दोबारा सरकार बनने के बाद वो कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर जदयू में शामिल हो गए थे. अशोक चौधरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे. null आपको ये भी रोचक लगेगा प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितना तैयार है वाराणसी...