Posts

Showing posts with the label Bihar LockDown_Khagadia

#BiharLockDown ! लॉक डाउन के कारण कहाँ फंसे हैं तीन बच्चों के मां बाप ?

Image
ट्रेंडिंग लॉक डाउन के कारण खगड़िया में फंसे हैं तीन बच्चों के माता- पिता, पुलिस खिला रही खाना By   karishma  - March 27, 2020         लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क :  मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना अंतर्गत संदलपुर इलाके में तीन बच्चे मां पिता से अलग हो गए हैं. अंकित, अंकिता और रुस्तम नाम के तीन भाई- बहनों के माता और पिता खगड़िया में फंसे हुए हैं. वहां से उन्हें आने का कोई साधन नहीं है. खगड़िया में फंसे दोनों माता-पिता चाह कर भी अपने बच्चों की मदद नहीं कर पा रहे थे. बता दें कि पुलिस पिछले तीन दिनों से कासिम बाजार थाना के संदलपुर टीओपी की बच्चों को भोजन करा रही है. तीनों बच्चों ने बताया कि टीओपी में तीन वक्त का खाना, बिस्किट, पानी सब कुछ मुहैया कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार और कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार तीनों बच्चों का ख्याल रख रहे हैं. तीनों बच्चों के भोजन का इंतजाम टीओपी में ही किया गया है. https://livecities.in/trending/parents-of-three-children-trapped-in-k...