परवीन बॉबी से महेश आनंद तक: शोहरत के वो सितारे जिनकी मौत अनसुलझी पहेली ही रही
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger इस पोस्ट को शेयर करें Twitter साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GUDDU DHANOA Image caption फ़िल्म दीवाना का पोस्टर 25 साल पहले वो 5 अप्रैल 1993 की रात थी जब ख़बर आई थी कि अभिनेत्री दिव्या भारती पाँचवें फ़्लोर पर अपने घर की बालकनी से गिर गईं हैं. आज तक उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है. तब हर अख़बार में ये सुर्ख़ी थी कि मुंबई में दिव्या भारती को कूपर अस्पताल ले जाया गया था जहाँ उनकी मौत हो गई. मुंबई से अंजान होते हुए भी तभी से कूपर अस्पताल का नाम दिमाग़ में कहीं छप सा गया था. https://www.bbc.com/hindi/entertainment-47226495 इमेज कॉपीरइट MAHESH ANAND FACEBOOK PAGE अभी कुछ दिन पहले ख़बर आई कि हिंदी फ़िल्मों में विलेन का रोल करने वाले 57 साल के अभिनेता महेश आनंद की लाश उनके घर से मिली जो डि-कंपोज़ हालत में थी. घर में जब पुलिस आई तो टीवी चल रहा था और खाने की प्लेट साइड में रखी थी. null आपको ये भी रोचक लगेगा ये हैं 2018 की दस सबसे बेहतरीन विदेशी फ़ि