Posts

Showing posts with the label CAB@Bangladesh

Bangladesh के निर्माण से जुड़ी कुछ दिलचस्प यादें बता रहे हैं विनोद दुआ ।

Image
 

भारत अवैध नागरिकों की सूची दे: बांग्लादेश- प्रेस रिव्यू

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES जनसत्ता  ने पहले पन्ने पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन का वो बयान छापा है जिसमें उन्होंने भारत से अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की सूची मांगी है. अब्दुल मोमेन ने रविवार को कहा, ''हमने भारत से अनुरोध किया है कि अगर उसके पास अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो उसे मुहैया कराए और हम उन्हें वापस लाने की मंज़ूरी देंगे.'' भारत में एनआरसी पर सवाल के जवाब में मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश-भारत के संबंध सामान्य और काफ़ी अच्छे हैं और इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मोमेन ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर गुरुवार को भारत की अपनी यात्रा रद्द कर दी है. विज्ञापन इमेज कॉपीरइट PTI अखिल गोगोई पर UAPA के तहत केस दर्ज नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ धरना दे रहे आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई पर अनलॉफुल एक्टिविटीज़ प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स  अख...

बांग्लादेश के विदेश, गृह मंत्री ने भारत दौरा किया रद्द

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption बांग्लादेश विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ (फ़ाइल फोटो) बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन और गृह मंत्री असदुज़्ज़मान ख़ान ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन 12 से 14 दिसंबर तक अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत दौरे पर आने वाले थे. वहीं ख़ान भी 13 दिसंबर को एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत आने वाले थे. बांग्लादेश उच्चायुक्त के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि गृह मंत्री असदुज़्ज़मान ख़ान की यात्रा भी रद्द हो गई है. उनका कार्यक्रम पहले से निर्धारित था, हालाँकि यात्रा रद्द होने की कोई वजह नहीं बताई गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से ये ख़बर दी है. छोड़िए ट्विटर पोस्ट @PTI_News Press Trust of India ✔ @PTI_News Visit by Bangla Foreign Minister A K Abdul Momen cancell...