Posts

Showing posts with the label CAB@Jamia Milia Islamia

जामिया लाइब्रेरी में डंडे बरसाती पुलिस वीडियो की पड़ताल और सवालों के घेरे में दिल्ली पुलिस

Image
कीर्ति दूबे फ़ैक्ट चेक टीम, बीबीसी 16 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट JCC Image caption 15 दिसंबर को लाइब्रेरी में पुलिस की हिंसा का सीसीटीवी फुटेज 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन क़ानून के लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस की हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है. 29 सेकेंड की इस सीसीटीवी फुटेज में पुलिस एक लाइब्रेरी में बैठे बच्चों पर लाठियां बरसा रही हैं और बच्चे कुर्सियों के नीचे छिपते और पुलिस के सामने हाथ जोड़ते नज़र आ रहे हैं. जामिया के छात्रों के एक संगठन जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने 16 फरवरी को देर रात 1 बजकर 37 मिनट पर ये वीडियो ट्वीट किया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. लेकिन ये वीडियो कहां से आया? और ठीक दो महीने बाद इसे क्यों शेयर किया जा रहा है? ऐसे ही सवालों की पड़ताल बीबीसी ने शुरू की. इमेज कॉपीराइट @Jamia_JCC @JAMIA_JCC हमने जामिया कॉरडिनेशन कमेटी की मुख...

जामियाः लाइब्रेरी में हिंसा के वीडियो में नज़र आने वाला लड़का कौन है, उसने चेहरा क्यों छिपाया?

Image
कीर्ति दूबे फ़ैक्ट चेक टीम, बीबीसी इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट BBC/JAMIA JCC Image caption 15 दिसंबर को लाइब्रेरी में पुलिस की हिंसा के वीडियो में नज़र आने वाले शख़्स का नाम सलमान है - लाइब्रेरी में छात्र मास्क क्यों पह ने हुए  हैं? - बंद किताब से छात्र पढ़ाई कर रहा है? - लाइब्रेरी में पढ़ने आए छात्र बेचैनी से दरवाज़े पर क्यों देख रहे हैं? लाइब्रेरी तो आराम से पढ़ने के लिए होती है फिर इनमें इतनी बेचैनी क्यों? सोशल मीडिया पर एक धड़ा जामिया मिल्लिया इस्लामिया की लाइब्रेरी में पुलिस के डंडे बरसाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद ये सवाल उठा रहा है. 16 फ़रवरी की देर रात जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने 15 दिसंबर को लाइब्रेरी में पुलिस की हिंसा का वीडियो साझा किया. null और ये भी पढ़ें जामिया लाइब्रेरी में डंडे बरसाती पुलिस और सवालों के घेरे में दिल्ली पुलिस शाहीन बाग़ में इतना 'करंट' किसने पहुंचाया? नागरिकता क़ानून की आंच में सुलग...