CBI बनाम ममता बनर्जी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा राजीव कुमार सीबीआई के साथ सहयोग करें
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger इस पोस्ट को शेयर करें Twitter साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से कहा है कि वो शारदा चिट फ़ंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के साथ सहयोग करें. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा- सीबीआई न ही बल प्रयोग करेगी और न ही पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को गिरफ़्तार कर सकती है. वो केवल उनसे पूछताछ कर सकती है. शिलॉंग स्थित सीबीआई दफ़्तर में होगी पूछताछ. कोलकाता पुलिस कमिश्नर, राज्य के पुलिसमहानिदेशक और चीफ़ सेक्रेटरी को नोटिस. 19 फ़रवरी तक जवाब दाख़िल करने का निर्देश. अगली सुनवाई 20 फ़रवरी को. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले को ममता बनर्जी, मोदी सरकार और बीजेपी अपने-अपने तरीक़े से देख रहे हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जनता, संविधान और लोकतंत्र की जीत: ममता कोलकाता में धरने पर बैठी ममता ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर पत्...