कॉलेज एडमिशन के पहले ये बातें रखें याद
1 जुलाई 2015 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PTI अक्सर छात्र एडमिशन लेने से पहले ज़रूरी जानकारी नहीं लेते और पछताते हैं. किसी भी स्टूडेंट के जीवन में हायर सेकेंडरी पास करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण निर्णय होता है कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए. अक्सर लुभावने विज्ञापन, सुनी-सुनाई बातों और दूसरों की देखा-देखी बच्चे और अभिभावक गलत कॉलेज का चुनाव कर लेते हैं जो स्टूडेंट के करियर के लिए बुरा साबित होता है. एक्सपर्ट्स की राय के हिसाब से बनाई गई है ये चेकलिस्ट. पूरी रिसर्च करें इमेज कॉपीरइट IIM AHMEDABAD भावी स्टूडेंट होने के नाते आप जो सबसे बड़ी भूल कर सकते हैं, वह है आवेदन से पहले पर्याप्त शोध नहीं करना. null आपको ये भी रोचक लगेगा 'छुट्टी में युद्धपोत का इस्तेमाल', ये है पूरी कहानी तेज बहादुर यादव की याचिका SC में ख़ारिज कांग्रेस के कमज़ोर होने से क्यों चिंतित हैं शांता कुमार असल में कौन लड़ रहा है 'बैटल ऑफ़ बक्सर'? null....