भारत की सीमा के अंदर चीन ने बसाया गाँव? || चीन ने हवाईपट्टी का निर्माण भी किया हैः बीजेपी सांसद ||
चीन और भारत के बीच अरुणाचल प्रदेश को लेकर क्या है ताज़ा विवाद? सलमान रावी बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, DHRUBA JYOTI BARUAH/ISTOCK/GETTY IMAGES क्या चीन ने पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी से भारत की तरफ़ ताज़ा घुसपैठ की है और वहाँ एक गाँव भी बसा लिया है? इसी सवाल को लेकर राजनीतिक हलकों और मीडिया इन दिनों बहस चल रही है. कुछ न्यूज़ चैनेलों ने सैटेलाइट की तस्वीरों के हवाले से दावा किया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत के नियंत्रण वाले इलाक़ों में पक्के घरों वाला एक गाँव बसाया है. भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो इन ख़बरों पर नज़र बनाए हुए है. विज्ञापन जिस गाँव की बात मीडिया में हो रही है, वो अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबांसीरी ज़िले में 'सारी चू' नदी के तट पर बसाया गया है. जानकार मानते हैं कि ये इलाक़ा भारत और चीन की सेना के बीच बेहद हिंसक झड़पों का गवाह भी रहा है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें नेपाल के विदेश मंत्री का भारत दौरा कितना महत्वपूर्ण है? पीएम मोदी के शी जिनपिंग से 18 बार मिलने पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर- ...