बहराइच दंगे का सच ।।। जानें क्या सामने आ रही अलग अलग मीडिया रिपोर्ट के हवाले से
BBC News, हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट विज्ञापन बहराइच हिंसा के दौरान दरअसल हुआ क्या था और क्या हैं अनसुलझे सवाल- ग्राउंड रिपोर्ट इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा के बाद की एक तस्वीर ....में Author, सैयद मोज़िज इमाम पदनाम, बीबीसी संवाददाता, बहराइच 17 अक्टूबर 2024, 08:10 IST उत्तर प्रदेश के बहराइच में महराजगंज के कुछ इलाक़ों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कई लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए है. कई घरों में या तो ताला लगा हुआ है या फिर लोग ऐसे ही घर छोड़कर भाग गए हैं. क़स्बे की सड़कों पर जली हुई गाड़ियों का मलबा पड़ा हुआ है.कई लोगों के घरों और दुकानों को भी आग लगा दी गई है. कुछ घरों मे तोड़-फोड़ भी हुई है. इसकी वजह है 13 अक्तूबर की शाम को हुई हिंसा. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंदुओं और मुसलमानों के बीच झड़प हुई और राम गोपाल मिश्रा नामक के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद कई मुसलमानों के घरों और दुकानों में आग लगा दी गई. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें भा...