कुंभ भगदड़ः बीबीसी को दो और जगह भगदड़ की जानकारी ....
BBC News, हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज दिल्ली विधानसभा चुनाव भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट विज्ञापन कुंभ भगदड़ः बीबीसी को दो और जगह भगदड़ की जानकारी, चश्मदीदों ने बताई आपबीती इमेज कैप्शन, मौनी अमावस्या के दिन बीबीसी को दो और जगह भगदड़ के सबूत मिले हैं ....में Author, दिलनवाज़ पाशा पदनाम, बीबीसी संवाददाता 8 घंटे पहले चेतावनी: इस रिपोर्ट के कुछ विवरण विचलित कर सकते हैं. क्या कुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज के पास हुई भगदड़ के अलावा कुछ और जगहों पर भी भगदड़ जैसे हालात बने थे? चश्मदीदों की मानें तो कम से और दो जगहों पर ऐसे हालात बने. इसमें लोगों की जान भी गई. हालाँकि, संगम नोज़ की भगदड़ को कई दिन बीत गए हैं लेकिन प्रयागराज के अस्पतालों के मुर्दाघरों में रिश्तेदारों की तलाश में लोगों का पहुँचना जारी है. मध्य प्रदेश से आए सत्यम प्रयागराज में अपने लापता पिता की तलाश में भटक रहे हैं. उनके पास एक बैग है. इसमें पानी की दो खाली बोतलें हैं. बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें छोड़कर ये भी पढ़ें आगे ...