Posts

Showing posts with the label Contribution Of AMU Doctors in Kumbh

कहर बन कर टूटी कोरोना !!

Image
 

भक्तों के लिए AMU के मेडिकल छात्रों ने लगाया मुफ्त मेडिकल कैम्प

Image
हज़ारों की तादाद में गंगा,यमुना और सरस्वती नदी के दर्शन और उसमें स्नान करने पहुँच रहे भक्तों के लिए एएमयू के छात्रों ने फ़्री मेडिकल हेल्थ कैम्प लगाया है। दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कुम्भ मेले में मुफ़्त में मेडिकल हेल्थ कैम्प लगाया है। इस मेडिकल हेल्थ कैम्प में ग्रैजूएशन और पोस्ट ग्रैजूएशन के अट्ठारह छात्र शामिल हैं। यह कैम्प इलाहाबाद के कुम्भ मेले में 17 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक लगेगा। डॉ अब्दुल्लाह आज़मी, डॉ एम हमज़ा, डॉ शादमा शहीन, डॉ एम रेहान अहमद, डॉ शहाबुद्दिन अम्मार, डॉ महताब आलम, डॉ संजय सिंह, डॉ कुमार वासु, डॉ अजय मालवीय, डॉ लाल बहादुर, डॉ शेखर जाड़ों, डॉ अनस, डॉ अज़ीमउद्दिन, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ घुलशन, डॉ सुधीर वर्मा, डॉ ऋचा और डॉ संजय पीजी के छात्र हैब जबकि ग्रैजूएशन के छात्र इनको असिस्ट करेंगे। फ़ैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रोफ़ेसर एससी शर्मा ने आज छात्रों को इलाहाबाद के लिए रवाना किया।