Posts

Showing posts with the label Corona #LockDown:-कोरोना लॉकडाउन: क्यों ज़रूरी है शराब की बिक्री?

कोरोना लॉकडाउन: क्यों ज़रूरी है शराब की बिक्री?

Image
दिलनवाज़ पाशा बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption कोरोना लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानें भारत में आज लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन शराब की दुकानें खुलीं तो देशभर में ख़रीददारों की लाइन लग गई. शराब की बिक्री तो शुरू कर दी गई है लेकिन बाक़ी कारोबार बंद हैं. ऐसे में सवाल उठा है कि शराब की बिक्री सरकारों के लिए इतनी ज़रूरी क्यों हैं. विज्ञापन इमेज कॉपीराइट BBC News Hindi BBC NEWS HINDI दरअसल, शराब और पेट्रोल ये दो ऐसे उत्पाद हैं जिन पर राज्य सरकारें अपनी ज़रूरत के हिसाब से टैक्स लगाकर सबसे ज़्यादा राजस्व वसूलती हैं. माना जा रहा है कि राज्य सरकारों को हो रहे राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए ही लॉकडाउन के बावजूद शराब की दुकानें खोली गई हैं. null और ये भी पढ़ें 41 दिन बाद खुली शराब की दुकानें, ख़रीदने के लिए उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के नाम प...