Posts

Showing posts with the label Corona ||Covid 19 भारत |\भरूच ||गुजरात

गुजरात के भरूच में आग लगने से 18 कोविड मरीज़ों की मौत

Image
ANI Copyright: ANI गुजरात के भरूच में शनिवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 18 कोविड मरीज़ों की मौत हो गई है. अस्पताल में आग लगने की तस्वीरें भयावह हैं. चार मंजिला अस्पताल में जब आग लगी तो 50 मरीज़ मौजूद थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आग रात में एक बजे के आसपास लगी. बाक़ी के मरीज़ों को स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों की मदद से निकाला गया. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि सुबह 6.30 तक मरने वालों की संख्या 18 थी. इससे पहले 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. भरूच के एसपी राजेद्रसिंह चुडासामा ने कहा कि 12 मरीज़ों की मौत दम घुटने से हुई है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि बाक़ी 6 लोगों की भी मौत हुई है या उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ़्ट किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और पीड़िता परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. Social embed from twitter https://www.bbc.com/hindi/live/india-56953693?ns_mchannel=social&ns_source=twitter&ns_campaign=bbc_live&ns_linkname=608ccbfe30a9c902dd517b7a%26%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%9C%E0...