कोरोना से मर रहे लोगों को अंतिम विदाई देने वाला मुसलमान
15 अप्रैल 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ABDUL MALBARI भारत में कोरोनावायरस के मामले 12380 कुल मामले 1489 जो स्वस्थ हुए 414 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 9: 43 IST को अपडेट किया गया दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं. फ्रंटलाइन पर डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ़ और पुलिसकर्मी हैं जो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इस मुश्किल वक़्त में सूरत का एक मुसलमान व्यक्ति बहुत से परिवारों का सहारा बन गया है. इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक सूरत में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हुई थी और उनका अंतिम संस्कार किया अब्दुल मालाबरी ने. कोरोना वायरस से मर रहे सभी जाति-धर्म के लोगों का अंतिम संस्कार अब्दुल ही करवा रहे हैं. संक्रमण के डर की वजह से परिजन लाशों के पास तक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब्दुल भाई लोगों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. ...