यहां तो बस अपनी फिक्र है , भारत में डॉक्टरों की सुनने वाला कोई है?
कोरोना वायरस: भारत में डॉक्टरों की सुनने वाला कोई है? चिंकी सिन्हा बीबीसी संवाददाता 4 अप्रैल 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 4067 कुल मामले 292 जो स्वस्थ हो गए 109 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 11: 27 IST को अपडेट किया गया दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में आता है. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर जारी जंग में एम्स के डॉक्टर बुनियादी सुविधाओं को लेकर ही चिंतित हैं. साथ ही उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता है. गुरुवार, 2 अप्रैल को दिल्ली में एम्स के एक डॉक्टर कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए. इसके बाद यह ख़बर आई कि उनकी नौ महीने की गर्भवती पत्नी भी इस वायरस की चपेट में हैं. उनकी पत्नी एम्स के ही इमर्जेंसी वार्ड में पोस्टेड हैं. इस तरह से देश की राजधानी में कोरोना से पीड़ित डॉक्टरों की...