कोरोना वायरस: इस गेट से गुज़रिए, संक्रमण से बचिए
इमरान कु़रैशी बेंगलुरू से बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट IMRAN QURESHI/BBC भारत में कोरोनावायरस के मामले 5194 कुल मामले 402 जो स्वस्थ हुए 149 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 11: 20 IST को अपडेट किया गया कोरोना संक्रमण के दौर में लगता है वो वक़्त आ रहा है जब लोगों को मेटल डिटेक्टर के नीचे से गुज़रने से पहले संक्रमण से मुक्त करने वाले डिसइन्फ़ेक्शन गेट से होकर गुज़रना होगा. केरल के एक बड़े अस्पताल ने “चित्रा डिसइन्फ़ेक्शन गेटवे“ लगाया है और अस्पताल परिसर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति को इससे गुज़रकर जाना होगा. तिरुअनंतपुरम स्थित श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीच्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ की निदेशक डॉक्टर आशा किशोर ने बताया, “कोई व्यक्ति जब इसके नीचे से जाएगा तो उसे पाँच सेकंड तक हल्के कोहरे के जैसा महसूस होगा. मगर ना तो कोई नमी होगी, ना गंध और इससे ना ही कोई एलर्जी होगी”. इसके बारे...