Posts

Showing posts with the label Corona Virus || China ||India ||

मज़बूत चीन या मज़बूत भारत, नेपाल के पूर्व पीएम किसके पक्ष में?

  नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई और उनकी पत्नी हिसिला यमी ने वहां की राजनीतिक उठापटक को लेकर बातचीत की. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि मज़बूत भारत या मज़बूत चीन में से वो कौन सा विकल्प चुनना चाहते हैं, तो उन्होंने मज़बूत नेपाल की बात कही. भट्टराई ने चीन की विदेश नीति को लेकर भी अपनी राय रखी. रिपोर्टर: रजनीश कुमार, बीबीसी हिंदी कैमरामैन: कमल परियार, बीबीसी नेपाली

चीन के अख़बार ने भारत को क्या नसीहत दी?

  भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चले रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने भारत को अपने घरेलू मसलों पर ज़्यादा ध्यान देने की नसीहत दी है. चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ भले ही भारत और चीन के बीच सीमा गतिरोध को ख़त्म करने के लिए अभी तक बातचीत नहीं हुई है लेकिन भारतीय सेना भी सीमा गतिरोध को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहती है. मौजूदा गतिरोध भारत के घरेलू संसाधनों और सैन्य ऊर्जा को ख़र्च कर रहा है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में सीमा के मसले को लेकर लोगों की राय की जगह अब 2021 में वैक्सीन की प्राथमिकताओं ने ले ली है. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: मोहम्मद शाहिद वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

#CoronaVirus ! एक शोध के अनुसार चीन से नहीं फैला कोरोना

Image
  कोरोना वायरस चीन से फैलना शुरू नहीं हुआ- अमेरिकी शोध इमेज स्रोत, NOAH SEELAM आज से क़रीब एक साल पहले वैज्ञानिकों को कोविड-19 बीमारी फैलने वाले Sars-CoV-2 कोरोना वायरस के बारे में तब पता चला जब चीन के वुहान में कुछ लोगों के इससे संक्रमित होने की ख़बर आई. लेकिन एक नए शोध के अनुसार महामारी का कारण बना ये वायरस इससे कई सप्ताह पहले लोगों को संक्रमित कर चुका था. अमेरिका के सेंटर्स फ़ॉर डीज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन (सीडीसी) के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए इस शोध के नतीजों को क्लिनिकल इन्फ़ेक्शियस डीज़ीज़ नाम की पत्रिका में प्रकाशित किया गया है. अब तक मौजूद जानकारी के अनुसार आधिकारिक तौर पर वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस के बारे में  31 दिसंबर 2019  को तब जानकारी मिली जब चीन के वुहान के हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक चेतावनी जारी कर कहा कि यहां कई ऐसे मामले दर्ज किए जा रहे हैं जिनमें निमोनिया के गंभीर लक्षण हैं. उन्होंने इसे अजीब तरह की सांस लेने से संबंधित बीमारी कहा. लेकिन महामारी के शुरू होने के ग्यारह महीनों बाद अब शोधकर्ताओं का कहना है कि अमेरिका के तीन राज्यों में...