कोरोना: डबल वेरिएंट इन्फ़ेक्शन क्या है? जिससे हुई एक महिला की मौत
मिशेल रॉबर्ट्स हेल्थ एडिटर, बीबीसी न्यूज़ इमेज स्रोत, GETTY IMAGES क्या ये संभव है कि कोई एक शख़्स एक ही समय में कोरोना वायरस के दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हो जाए? इसका जवाब है- हां. एक ही समय में कोरोना वायरस के दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित होना संभव है. 90 साल की एक महिला में इस तरह का संक्रमण देखने के बाद डॉक्टर इसे लेकर चेतावनी दे रहे हैं. इमेज स्रोत, TEK IMAGE/SCIENCE PHOTO LIBRARY कहां का है मामला और कौन से वेरिएंट 90 साल की इन महिला की मार्च 2021 में बेल्जियम में मौत हो गई. हालांकि उन्हें वैक्सीन भी नहीं लगी हुई थी. विज्ञापन यह बुज़ुर्ग महिला पहले अल्फ़ा वेरिएंट के कारण बीमार पड़ीं और बाद में इनमें बीटा वेरिएंट की भी पुष्टि की गई. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कोविड वैक्सीन: क्या डेल्टा प्लस वेरिएंट पर असर करेगी? कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव कोरोना वायरस के वेरिएंट और कितने ख़तरनाक हो सकते हैं? कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी हो रहे हैं संक्रमण, कितने असरदार हैं टीके? समाप्त बीटा वेरिएंट, जिसकी सबसे पहले पहचान ब्रिटेन औ...