जानिए अमेरिका में कितने भारतीयों की हुई corona से मौत ?
प्रतीकात्मक तस्वीर COVID-19: अमेरिका में कोरोना वायरस से 11 भारतीयों की मौत Reported by: भाषा | Updated: Apr 10, 2020 01:43 IST वाशिंगटन: अमेरिका में कोविड-19 से कम से कम 11 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अमेरिका में अब तक 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में घातक संक्रमण से जिन भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, वे सभी पुरुष हैं, जिनमें से दस न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी क्षेत्र से हैं. मृतकों में से चार न्यूयॉर्क शहर में टैक्सी चालक बताए जा रहे हैं. फ्लोरिडा में एक भारतीय नागरिक की कथित तौर पर कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई. कैलिफोर्निया और टेक्सास राज्यों में अधिकारी कुछ अन्य भारतीय मूल के लोगों की राष्ट्रीयता का भी पता लगा रहे हैं. Sponsored Content by Taboola The Cost of a Las Vegas Apartment Might Surprise You Apartments in Las Vegas | Search Ads इसके अलावा चार महिलाओं सहित 16 भारतीय को कोर...