Corona Virus: लॉकडाउन(#LockDown) के दौर से कैसे निकल रहे हैं देश,
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA भारत में कोरोनावायरस के मामले 13835 कुल मामले 1767 जो स्वस्थ हुए 452 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 0 IST को अपडेट किया गया जब तक कोविड-19 का टीका तैयार नहीं कर लिया जाता, तब तक सोशल डिस्टेन्सिंग ही इस महामारी का सबसे कारगर 'इलाज' है. कोरोना वायरस से फैली इस महामारी को देखते हुए अधिकांश प्रभावित देशों में यह प्रचार किया जा रहा है कि 'सुरक्षित दूरी ही बचाव है.' सोशल डिस्टेन्सिंग को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कोरोना के संक्रमण से प्रभावित अधिकांश देशों ने लॉकडाउन का रास्ता चुना, चाहे एशिया हो, मध्य-पूर्व हो, यूरोप के देश हो या फिर अमरीका. अब जिन देशों को यह लग रहा है कि उनके यहाँ इस महामारी का 'पीक' यानी सबसे ख़राब दौर गुज़र गया है, वे लॉकडाउन को समाप्त करने की रणनीति बना रहे हैं. भारत में 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू समाप्त होने के साथ ही 21 दि...