Posts

Showing posts with the label Corona Virus: What did Ranvir Singh

कोरोना वायरस: पैदल चलते हुए मरने वाले रणवीर सिंह ने आख़िरी कॉल पर क्या कहा था?

Image
अनंत प्रकाश बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FACEBOOK/RANVEERSINGH "मेरे सीने में दर्द हो रहा है, मुझे लेने आ सकते हो तो आ जाओ..." ये शब्द उस शख़्स की आख़िरी कॉल के हैं जिनकी मौत दिल्ली से पैदल चलकर मध्य प्रदेश जाते हुए आगरा के पास हो गई थी. रणवीर सिंह नाम के ये शख़्स दिल्ली में एक डिलिवरी मैन के रूप में काम किया करते थे. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद दिल्ली में खाने-पीने और रहने से जुड़ी दिक्कतें सामने आने के बाद उन्होंने अपने गाँव जाने का फ़ैसला किया था. लेकिन कोई साधन न मिलने की वजह से रणवीर सिंह ने पैदल पैदल ही अपने गाँव की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. इमेज कॉपीरइट ARVIND SINGH मौत की रात क्या हुआ था? मौत से पहले की रात रणवीर सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर घर जाने का फ़ैसला किया था. लेकिन बसें न चलने की वजह से रणवीर सिंह ने पैदल चलना शुरू कर दिया. दिल्ली से निकलकर फरीदाबाद पहुंचते हुए रणवीर ने रात साढ़े नौ बजे अपनी ...