कोरोना अलर्ट: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1000 पार कोरोना केस, एक्टिव मरीज ढाई महीने में सबसे ज्यादा
एएनआई,नई दिल्ली Gaurav Kala Sun, 24 Apr 2022 08:28 PM इस खबर को सुनें ऐप पर पढ़ें देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले एक हजार पार हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई महीने में सर्वाधिक हो गए हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मरीज की भी मौत हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना के 144 नए केस सामने आए। जबकि दो लोगों की मौत हुई। देश में एक बार फिर कोरोना को लेकर खतरा बढ़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1083 नए केस सामने आए हैं। जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 812 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने और कोविड प्रोटोकॉल बरतने की सलाह दी गई है। ढाई महीने में सर्वाधिक एक्टिव केस दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संख्या बढ़कर 3975 पहुंच गई है। इससे पहले 12 फरवरी को कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव मरीज थे। 12 फरवरी को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4331 थी। दिल्ली में संक्रमण की दर 4.48 प्रति...