Posts

Showing posts with the label Corona virus :- मोदी: आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज

मोदी: आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANADOLU AGENCY यहां सुने उनका भाषण. छोड़िए यूट्यूब पोस्ट BBC News Hindi चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं. पोस्ट यूट्यूब समाप्त BBC News Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बीस लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि 18 मई से लागू होने वाला लॉकडाउन-4 नए रंग रूप में होगा जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री के भाषण की मुख्य बातें- लॉकडाउन-4 पूरी तरह से नए रंग-रूप में होगा मोदी ने साफ़ कर दिया कि लॉकडाउन-4 भी होगा लेकिन वो पूरी तरह से नए रंग-रूप में होगा. मोदी ने कहा कि 18 मई से पहले इसकी जानकारी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्रियों से सलाह-मशविरा के बाद इस पर अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा. फ़िलहाल देश में 17 मई तक लॉकडाउन-3 लागू है. null और ये भी पढ़ें कोरोना लॉकडाउन-4: भारत में क...