कोरोना वायरस शरीर को यूं करता है तबाह
जेम्स गैलघर स्वास्थ्य और विज्ञान संवाददाता, बीबीसी न्यूज़ इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SPL बीते साल दिसंबर में सबसे पहले चीन में कोरोना वायरस कोविड 19 के मामले सामने आए. इसके बाद ये तेज़ी से दुनिया भर के 140 से अधिक देशों में फैला और विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसे महामारी घोषित करना पड़ा. कोरोना वायरस, इंसानों में कोविड 19 नाम की एक बीमारी देता है. विज्ञापन हालांकि इसके शुरुआती लक्षण बेहद मामूली होते हैं लेकिन इससे लोगों की जान भी जा सकती है. ये वायरस किस तरह शरीर पर हमला करता है? इसका इलाज किस तरह किया जाता है और क्यों कई ऐसे लोगों की इससे मौत हुई जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था? null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस: डायबिटीज़ वालों को कितना ख़तरा कोरोना से पीड़ित होने के ये हैं लक्षण और बचाव क्या कोरोना वायरस का टीका जल्द बनने वाला है? कोरोना से पीड़ित होने पर शरीर में क्या बदलाव आते हैं? null. वायरस का इन्क्यूबेशन पीर...