Posts

Showing posts with the label CoronaVirus Punjab_पटियाला_Sonor_Road

पटियाला में पुलिसवाले का हाथ काटने की घटना के बाद क्या-क्या हुआ?

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए भारत में कोरोनावायरस के मामले 9152 कुल मामले 857 जो स्वस्थ हुए 308 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 10: 20 IST को अपडेट किया गया पुलिस बैरिकेड पर एक कार का टक्कर मारना. कार का पीछा करती हुई पुलिस और फिर कार में से कुछ लोगों का निकलना और हमला करते हुए एक पुलिस वाले का हाथ काट देना. पटियाला का रविवार का यह वीडियो पंजाब में ही नहीं बल्कि देश भर में वायरल हो गया था. इस घटना को कवर करने के लिए मेरे सहयोगी शूट-एडिट गुलशन कुमार और मैं चंडीगढ़ से पटियाला गए. रास्ते में ऐसा नहीं लगा कि राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ था क्योंकि दो चार कारें और ट्रक हमें सारे रास्ते में मिलते रहे. हां, राहत की बात यह थी कि सामान्य दिनों वाला कोई ट्रैफिक जाम नहीं था. पुलिस की टुकड़ियाँ जगह-जगह मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने बस एक बार ही हमें रोक कर जांच की. दुकानें पूरे रास्ते पर बंद मिलीं. गेहूं की फसल की...

कोरोना: लॉकडाउन के दौरान पुलिस और कुछ निहंग सिखों के बीच झड़प, पुलिसकर्मी का हाथ कटा

Image
Accessibility links सामग्री को स्किप करें Accessibility  News हिंद BBC News हिंदी Navigation सेक कोरोना: लॉकडाउन के दौरान पुलिस और कुछ निहंग सिखों के बीच झड़ 1 घंटा इस पोस्ट को शेयर करे   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 8356 कुल मामले 716 जो स्वस्थ हुए 273 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 14: 18 IST को अपडेट किया गया पंजाब के पटियाला की सनोर रोड सब्ज़ी मंडी में रविवार को कुछ निहंग सिखों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी का हाथ कट गया है. घटना में एक थानाप्रभारी और कुछ पुलिसकर्मियों समेत मंडी बोर्ड के कुछ कर्मचारी भी घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद हुई पुलिस की छापेमारी में नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. समाचार एजेंसी पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने जानकारी दी है कि "आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में...