पटियाला में पुलिसवाले का हाथ काटने की घटना के बाद क्या-क्या हुआ?
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए भारत में कोरोनावायरस के मामले 9152 कुल मामले 857 जो स्वस्थ हुए 308 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 10: 20 IST को अपडेट किया गया पुलिस बैरिकेड पर एक कार का टक्कर मारना. कार का पीछा करती हुई पुलिस और फिर कार में से कुछ लोगों का निकलना और हमला करते हुए एक पुलिस वाले का हाथ काट देना. पटियाला का रविवार का यह वीडियो पंजाब में ही नहीं बल्कि देश भर में वायरल हो गया था. इस घटना को कवर करने के लिए मेरे सहयोगी शूट-एडिट गुलशन कुमार और मैं चंडीगढ़ से पटियाला गए. रास्ते में ऐसा नहीं लगा कि राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ था क्योंकि दो चार कारें और ट्रक हमें सारे रास्ते में मिलते रहे. हां, राहत की बात यह थी कि सामान्य दिनों वाला कोई ट्रैफिक जाम नहीं था. पुलिस की टुकड़ियाँ जगह-जगह मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने बस एक बार ही हमें रोक कर जांच की. दुकानें पूरे रास्ते पर बंद मिलीं. गेहूं की फसल की...