Posts

Showing posts with the label CoronaVirus:-20 लाख करोड़ आर्थिक पैकेज की असलियत

लो खुलने लगा 20 लाख करोड़ के पैकेज की असलियत !

Image
बीस लाख करोड़ के पैकेज के ऐलान से पैदा हुई खुशी अब गायब होती जा रही है। लोगों और उद्योग जगत को भी समझ में आ गया है कि इससे किसी को तुरंत कोई राहत नहीं मिलने जा रही है इसलिए उनकी आशा निराशा में बदलती जा रही है। एक तो ये पैकेज उतने का है नहीं जितने का बताया जा रहा है। दूसरे, बहुत सी योजनाएं लंबे समय की है जबकि राहत तुरंत चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार दस सूत्रों के ज़रिए खोल रहे हैं आर्थिक पैकेज की पोल-पट्टी। सत्या हिंदी से साभार ------------------------------------------------------- पूरी पोल-पट्टी नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जानें 20 लाख करोड़ के पैकेज की पोल पट्टी