मध्यप्रदेश: भोपाल एम्स से आपातकालीन ड्यूटी कर लौट रहे डॉक्टरों पर पुलिस ने किया हमला, एक के हाथ में हुआ फ्रैक्चर, दूसरे की टूटी टांग
मप्र - छत्तीसगढ़ Reported by Anurag Dwary अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे डॉ. युवराज सिंह और डॉ. रितुपर्णा जना पर पुलिसकर्मी ने हमला कर दिया. बता दें, दोनों डॉक्टर एम्स भोपाल में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में पीजी निवासी डॉक्टर हैं. Updated : April 10, 2020 02:38 IST पुलिस के हमले से डॉक्टर युवराज के हाथ में फ्रैक्चर हो गया. खास बातें आपातकाली ड्यूटी करके घर लौट रहे थे डॉक्टर पुलिस ने न केवल मारपीट की बल्कि दुर्व्यवहार भी किया मेडिसिन विभाग में पीजी निवासी हैं दोनों डॉक्टर भोपाल: मध्यप्रदेश में एक सप्ताह के भीतर डॉक्टर पर दूसरी बार हमला हुआ है. लेकिन इस बार हमला स्थानीय लोगों द्वारा नहीं बल्कि पुलिस द्वारा हुआ है. हैरान कर देने वाली यह घटना एम्स भोपाल की है. अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे डॉ. युवराज सिंह और डॉ. रितुपर्णा पर पुलिसकर्मी ने हमला कर दिया. बता दें, दोनों डॉक्टर एम्स भोपाल में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में पीजी निवासी डॉक्टर हैं. पुलिस के इस हमले से डॉ. युवराज सिंह के हाथ में फ...