कोरोना: गर्म चाय या पानी पीने से वायरस मर सकता है?
रिचर्ड ग्रे बीबीसी फ़्यूचर 17 अप्रैल 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 13835 कुल मामले 1767 जो स्वस्थ हुए 452 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 0 IST को अपडेट किया गया बस एक चाय की प्याली…और थकान छू मंतर… दफ़्तर में काम के बीच गर्मा-गर्म कॉफ़ी का मग मिल जाए, तो ताज़गी आ जाती है. ये जुमले तो आपने बहुत सुने होंगे. अब ये लीजिए… एक कप गर्म चाय और कॉफ़ी आपको कोरोना वायरस से बचा सकती है. null और ये भी पढ़ें मसाले खाने से हमारी इम्युनिटी अच्छी होती है? कोरोना वायरसः क्या अल्ट्रा वायलेट किरणों से इसका ख़ात्मा हो सकता है? भारत में कोरोना वायरस का क़हर क्या गर्मी बढ़ने से ख़त्म हो जाएगा? कोरोना वायरस क्या गर्मी से मर जाता है? null. कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में ऐसे तमाम नुस्खे आज़माए और सुझाए जा रहे हैं. जबकि इनका कोई वैज्ञानिक...