Posts

Showing posts with the label Corona_Vir

कोरोनाः बड़ी कामयाबी, वैक्सीन 95 फ़ीसदी लोगों पर असरदार

Image
  जेम्स गैलाघर स्वास्थ्य एवं विज्ञान संवाददाता इमेज स्रोत, GETTY IMAGES अमरीकी कंपनी मॉडर्ना के वैक्सीन ट्रायल के डाटा के शुरुआती नतीजे बताते हैं कि कोविड महामारी के ख़िलाफ़ सुरक्षा देने वाली नई वैक्सीन 95 फ़ीसदी तक कामयाब है. कुछ दिन पहले ही दवा कंपनी फ़ाइज़र ने अपनी वैक्सीन के 90 फ़ीसदी लोगों पर कामयाब होने की जानकारी दी थी. अब उम्मीदें बंध रही हैं कि ये वैक्सीन महामारी का अंत करने में मददगार साबित होंगी. मॉडर्ना का कहना है कि ये कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और वह अगले कुछ सप्ताह में वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू करने के लिए अनुमति मांगने जा रही है. विज्ञापन हालांकि वैक्सीन के बारे में अभी शुरुआती डाटा ही उपलब्ध है और कई अहम सवालों के जवाब मिलने बाकी है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन से 90 फ़ीसद संक्रमण से बचाव का दावा कोरोनाः कितना आगे ट्रायल, कब आएगी भारत में वैक्सीन कोरोना वायरस वैक्सीन कब आएगी और इसकी क़ीमत कितनी होगी? कोरोना की पहली वैक्सीन से 90 प्रतिशत लोगों में संक्रमण रोकने का दावा समाप्त ये दवा कितनी बेहतर है ? ये ट्रायल अमेरि...