Posts

Showing posts with the label Cyber Crime || साइबर अपराधी || Online Financial Fraud ||

कैमूर पुलिस ने बिहार में बैठकर साउथ के राज्यों में साइबर ठगी करने वाले 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया

Image
  https://www.etvbharat.com/hi/!state/cyber-crime-in-bihar-cyber-criminal-arrested-in-kaimur-bhabhua-bihar-news-brs24110404543 https://www.etvbharat.com/hi/!state/cyber-crime-in-bihar-cyber-criminal-arrested-in-kaimur-bhabhua-bihar-news-brs24110404543

इन 420 टाइप लोगों को इतनी गहराई से जानकारी लेडी डॉक्टर के बारे में किसने उपलब्ध कराई ?

Image
 

#PatnaCrimeNews! बिजली बिल जमा करने का झांसा देकर खाते में लगाई सेंध , 72 हजार उड़ाए ....इस तरह की और भी खबरें...

Image
 

#Cyber_Crime! Bank mein Aap ka Paisa kitna Surakshit

Image
 

पूर्वी चम्पारण के चकिया थाना का साइबर अपराधियों को मिला अराध करने का आशीर्वाद ?

Image
दिनांक 15/06/22 को घटी एक घटना ने चकिया थाना की खोल कर रख दी है पोल।।  साइबर अराध के मामले में कैसा है चकिया थाना का रवैया आइए जानते हैं।  पीड़ित व्यक्ति मोहम्मद  कलामद्दीन चकिया थाना के मनीछपरा के वार्ड 1 के निवासी हैं ।  दिनांक 15/06/22  को 3 की संख्या में आये अपराधियों ने उनका ATM बदल लिया।  चकिया थाना में तुरंत FIR के लिये आवेदन दिया मगर कोई फायदा नहीं हुआ।  पीड़ित का आरोप है कि FIR की नकल के लिए थाना गए तो डांट कर भगा दिया गया।  यहाँ तक की लिखित आवेदन तक की थाना में मूल प्रति    भी खोजने पर नहीं मिली।।  पीड़ित का यह भी आरोप है कि थाना के एक अफ़सर ने तो यहाँ तक कहा कि अगर FIR दर्ज़ भी कर लेते हैं तो क्या तुम्हारा पैसा वापस मिल जाएगा?  जबकि पीड़ित ने बैंक से पूरी डिटेल्स ला कर पुलिस की हवाले कर दिया कि अपराधियों ने किस  बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किये?  इसके बावज़ूद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की जहमत नहीं समझा आखिर क्यों?  पुलिस की इन्हीं कार्यशैली और लापरवाही के कारण साइबर क्राइम की सांख्य मे बेतहाशाi इ...

#साइबर_अपराधियों पर कसा शिकंजा ||BiharBroadcating.com पोर्टल , इसके यूट्यूब चैनल और इसके ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट समेत अन्य सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम से जुड़ी खबरों को वायरल करने का अभियान दिनांक 11 .02.2022 से चल रहा था ।। संयोग कहें या कुछ और बात इस अभियान के बीच पटना हाई कोर्ट और अन्य जांच एजेंसियों की भी हो चुकी है एंट्री ।। बैंक की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही ।। देखें आज 15.02.22 के दैनिक हिंदुस्तान पटना में क्या प्रकाशित हुई है ?

Image
  क्लिक कर पढ़ें पूरी आर्टिकल जिसे इस पोर्टल पर एक अभियान के तौर पर चल रहा था  https://www.biharbroadcasting.com/2022/02/blog-post_11.html यूट्यूब चैनल पर भी  https://youtube.com/shorts/5GdRFvMDrAE?feature=share

#PatnaBihar || सावधान ! बैंक में आपका रुपया सुरक्षित नहीं ? धडाधड निकाल रहे अपराधी पैसा , करवाई के नाम पर खानापूर्ती से अपराधियों के हौसले बुलंद , एटीएम और खाता घर पर लेकिन लेकिन खाते से रुपया गायब , ओटीपी भी नहीं आ रहे ।। अब तक कितने पीड़ितों के रुपये हुए वापस और कितने अपराधी पकड़ में आये ? क्या इन घटनाओं में संलिप्त लोगों को पुलिस पकड़ पाई या इन पीड़ितों के पैसे हुए वापस ?

Image
आपका एकाउंट और एटीएम घर पर ही रहेगा लेकिन आपका पूरा का पूरा खाता साफ हो जाएगा । इधर उधर आप  दौर भाग कर थक जाएंगे लेकिन शायद ही अपराधी अपराधी का चेहरा सामने आएगा जिसने रुपया निकाला होगा ? घटना के बाद पुलिस खानापूर्ती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दे रही ? अब तक जितनी घटनाएं घटी हैं क्या संलिप्त अपराधी पकड़े गए ? क्या लोगों का पैसा बैंक ने वापस कर दिया ? पटना के  सुल्तानगंज थाना क्षेत्र  के एक शख्स का रुपया साइबर अपराधियों ने 10000 निकाल लिया , एटीएम घर ही रहा रुपया निकल गया , रुपया निकलने का मैसेज आया तो खाताधारी के होश उड़ गए , आनन फानन में एटीएम ब्लॉक करवाया , ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाया, खाताधारी को मैसेज के जरिये सूचना मिली के पटना के सुल्तानगंज थाना से संपर्क करें , दिनांक 10.2.2022 को पीड़ित थाना पहुंचा तो कहा गया कि लिखित दें । दिनांक 11.02.22 को लिखित लेकर थाना पहुंचा तो कहा गया कि महेंद्रू बैंक पीरबहोर थाना के तहत आता है इसलिए आप वहां सम्पर्क करें । अंत में पीड़ित ने सुल्तानगंज थाना प्रभारी को लिखे  गए दरख्वास्त को ईमेल के जरिये पटना के एसएसपी और बिहार के डीजीपी क...