आपका एकाउंट और एटीएम घर पर ही रहेगा लेकिन आपका पूरा का पूरा खाता साफ हो जाएगा । इधर उधर आप दौर भाग कर थक जाएंगे लेकिन शायद ही अपराधी अपराधी का चेहरा सामने आएगा जिसने रुपया निकाला होगा ? घटना के बाद पुलिस खानापूर्ती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दे रही ? अब तक जितनी घटनाएं घटी हैं क्या संलिप्त अपराधी पकड़े गए ? क्या लोगों का पैसा बैंक ने वापस कर दिया ? पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक शख्स का रुपया साइबर अपराधियों ने 10000 निकाल लिया , एटीएम घर ही रहा रुपया निकल गया , रुपया निकलने का मैसेज आया तो खाताधारी के होश उड़ गए , आनन फानन में एटीएम ब्लॉक करवाया , ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाया, खाताधारी को मैसेज के जरिये सूचना मिली के पटना के सुल्तानगंज थाना से संपर्क करें , दिनांक 10.2.2022 को पीड़ित थाना पहुंचा तो कहा गया कि लिखित दें । दिनांक 11.02.22 को लिखित लेकर थाना पहुंचा तो कहा गया कि महेंद्रू बैंक पीरबहोर थाना के तहत आता है इसलिए आप वहां सम्पर्क करें । अंत में पीड़ित ने सुल्तानगंज थाना प्रभारी को लिखे गए दरख्वास्त को ईमेल के जरिये पटना के एसएसपी और बिहार के डीजीपी क...