दाऊद इब्राहिम के कराची के घर को पाकिस्तान ने माना, आर्थिक प्रतिबंध लगाए
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger इस पोस्ट को शेयर करें Twitter साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PTI पाकिस्तान ने एक अधिसूचना में बताया है कि कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है और उसने दाऊद पर आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. हालांकि, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह कोई नई अधिसूचना नहीं है. 18 अगस्त को जारी हुई अधिसूचना को लेकर स्थानीय संवाददाताओं से पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद चौधरी ने कहा, "18 अगस्त 2020 को पाकिस्तान ने जो एसआरओ (वैधानिक अधिसूचना) जारी की है वो पुख़्ता है और जो पहले एसआरओ जारी हुई थी वो भी एक प्रक्रिया थी. इसलिए प्रतिबंधित सूची या प्रतिबंध उपायों में कोई बदलाव नहीं दिखा है." ये भी पढ़ें : जानिए मुंबई में किसने ख़रीदी दाऊद की संपत्तियां पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जिन लोगों और संगठनों पर आर्थिक, यात्रा प्रतिबंध आदि लगाए हैं पाकिस्तान उन लोगों और संगठनों ...