Posts

Showing posts with the label Delhi Police _

ओडिशा के भरतपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि भरतपुर पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने सेना के एक अधिकारी और उसकी मंगेतर पर कथित तौर पर हमला किया था जब दंपत्ति पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के लिए गए थे. पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस वालों ने उनके कपड़े उतरवाए और फिर लात से मारना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आगे कहा - उन्होंने मुझसे गलत काम करने को कहा. मैं हेल्प के लिए लगातार चिल्लाती रही, मैं प्लीज, प्लीज कहती रही, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा. #Odisha #OdishaPolice #IndianArmy #OdishaArmyNews #Crime #Beat #HindiNews #Latestnews #LatestUpdates #ABPNews #India

Image
ओडिशा के भरतपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है  कि भरतपुर पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने सेना के एक अधिकारी और उसकी मंगेतर पर कथित तौर पर हमला किया था जब दंपत्ति पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के लिए गए थे. पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस वालों ने उनके कपड़े उतरवाए और फिर लात से मारना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आगे कहा - उन्होंने मुझसे गलत काम करने को कहा. मैं हेल्प के लिए लगातार चिल्लाती रही, मैं प्लीज, प्लीज कहती रही, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा. #Odisha #OdishaPolice #IndianArmy #OdishaArmyNews #Crime #Beat #HindiNews #Latestnews #LatestUpdates #ABPNews #India   Delhi police ka Chehra bhi dekhte jaiye https://www.youtube.com/live/8XH1w5QM-3Y?si=rbs2Tz0Yi0nI6VXZ   https://www.facebook.com/share/v/MT7eknJCEcLy9uct/?mibextid=oFDknk

धर्म संसद की जांच पर 'बेहतर हलफ़नामा' दाख़िल करे दिल्ली पुलिस: सुप्रीम कोर्ट

Image
  Reuters Copyright: Reuters सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से दायर किए गए उस हलफ़नामे पर अपना असंतोष जताया है, जिसमें कहा गया कि पिछले साल के दिसंबर में दिल्ली में आयोजित धर्म संसद में कोई हेटस्पीच नहीं दी गई थी. जस्टिस एएम खानविलकर और अभय एस ओका के नेतृत्व वाली पीठ ने इस पर शुक्रवार को अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. अदालत ने कहा, ''इस हलफ़नामे को डीसीपी द्वारा दाख़िल किया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि वो इसकी संवेदनशीलता समझते होंगे. क्या उन्होंने जांच रिपोर्ट को ही फिर से दाख़िल कर दिया है या अपनी अक्ल भी लगाई है?'' सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को अपना रुख़ साफ़ करने का निर्देश देते हुए कहा, ''क्या ये आपका भी रुख़ है या सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की जांच रिपोर्ट को ही आपने यहां पेश कर दिया है?'' Social embed from twitter रिपोर्ट Report this social embed, make a complaint 4 मई तक फिर से दायर करें हलफ़नामा अदालत ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को 4 मई तक 'बेहतर हलफ़नामा' दाख़िल करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि 19 दिसंबर, 2021 को दिल्ली में आयोजित हिंदू युव...