दिल्ली को 'शिमला' बनाने वाले मौसम में सैकड़ों बेघरः प्रेस रिव्यू
09 फ़रवरी 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Email इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें Twitter इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp Image copyright POONAM KAUSHAL गुरुवार शाम को दिल्ली और एनसीआर में हुई ओलावृष्टि का आम लोगों ने बहुत आनंद उठाया था. दिल्ली-एनसीआर और विशेषकर नोएडा में किसी हिल स्टेशन जैसी बर्फ़बारी की तस्वीरें देखी गई थीं. लेकिन अब इस ओलावृष्टि की एक दूसरी तस्वीर भी लोगों के सामने आ रही है. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि इसकी वजह से ग्रेटर नोएडा में लगभग 150 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं साथ ही लगभग एक हज़ार लोगों को बेघर होना पड़ा है. इस बीच दादरी इलाके के एसडीएम का कहना है कि सरकार सिर्फ उन्हीं क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवज़ा दे सकती है जो वैध तरीके से बनाए जाते हैं. उन्होंने कहा है कि जितने भी मकान प्रभावित हुए हैं वे सभी अवैध निर्माण थे. वहीं ग्रेटर नोएडा में ही इस तूफान और ओलावृष्टि के चलते एक मदरसे की छत गिर गई. इस वजह से छह बच्चे घायल हुए हैं. जहरीली शराब पी...