दिल्ली हिंसा: पार्षद ताहिर हुसैन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज, AAP ने किया निलंबित
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI Image caption आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान ख़ुफ़िया विभाग के अंकित शर्मा की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा के पिता की शिकायत के आधार पर एफ़आईआर दर्ज की है. इमेज कॉपीराइट @PTI_News @PTI_NEWS 26 फरवरी को अंकित की लाश हिंसाग्रस्त इलाके चांदबाग़ के एक नाले से निकाली गई थी. ताहिर हुसैन पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाक़े में हुए दंगों में शामिल रहने के आरोप लग रहे हैं. ताहिर हुसैन नेहरू विहार इलाक़े से आप के पार्षद हैं और उनके क़रीबी लोगों पर भी ऐसे ही आरोप लग रहे हैं. इन आरोपों के बाद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने फिलहाल निलंबित कर दिया है. null और ये भी पढ़ें दिल्ली हिंसा: 11 दिन पहले दूल्हा बने अशफ़ाक़ को 5 ग...