दिल्ली दंगे: शाहरुख़ को शामली में आख़िर कहां से गिरफ़्तार किया गया?
मोहम्मद शाहिद बीबीसी संवाददाता, शामली, उत्तर प्रदेश से इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI 24 फ़रवरी को जाफ़राबाद-मौजपुर में हिंसा के दौरान एक पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने और फ़ायरिंग करने के आरोप में शाहरुख़ ख़ान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम गिरफ़्तार कर चुकी है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एसीपी अजीत कुमार सिंगला ने तीन मार्च को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके बताया था कि शाहरुख़ को शामली के बस स्टैंड से गिरफ़्तार किया गया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि शाहरुख़ जाफ़राबाद में फ़ायरिंग करने के बाद अपनी कार से पंजाब चला गया था और फिर बरेली होते हुए शामली आया था, जहां उसे पकड़ लिया गया. हालांकि, पुलिस की इस थ्यौरी पर लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस को विश्वास में न लेना पहला सवाल स्थानीय पुलिस को विश्वास में न लेने को लेकर है. किसी अन्य राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जाती है तो उसे स्थानीय पुलिस को सूचित करना होता है लेकिन...