Posts

Showing posts with the label Dilip Kumar ki namaj e janaza Pakistan

भारत-पाक के बीच दिलीप कुमार का बंटवारा नहीं हो सकता – वुसत का ब्लॉग

  11 जुलाई 2021 दिलीप कुमार ऐसे अभिनेता रहे जिन्हें सरहद के दोनों तरफ़ बराबर पसंद किया गया. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान ने वो दिन याद किए जब दिलीप कुमार पाकिस्तान गए थे और वहां के पत्रकार उनसे सवाल करना भूलकर उन्हें निहारते रह गए थे. वो कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच दिलीप कुमार का बंटवारा मुमकिन नहीं है. ( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल Video, बोले- आईने से पूछता था मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?

Image
    बॉलीवुड   Written by  नंदन सिंह धर्मेंद्र (Dharmendra) दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को बहुत पसंद करते थे. उन्होंने दिलीप कुमार को याद करते हुए यह वीडियो शेयर किया है. Updated : July 09, 2021 21:49 IST धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को किया याद खास बातें धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो दिलीप कुमार को किया याद फैन्स के बीच शेयर की अपनी फीलिंग्स नई दिल्ली:  बॉलीवुड के 'ही-मैन' यानी धर्मेंद्र (Dharmendra) दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को बहुत पसंद करते थे. उन्होंने कई मौकों पर अपने फैन वाले रूप को लोगों के सामने रखा है. दिलीप कुमार के निधन की खबर से धर्मेंद्र (Dharmendra) बहुत आहत हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि वो दिलीप कुमार को कितना चाहते थे. धर्मेंद्र (Dharmendra Video) अपने लेटेस्ट वीडियो में कहते दिख रहे हैं: "नौकरी करता, साइकिल पर आता-जाता था. फिल्मी पोस्टर में अपनी झलक देखता था. रातों को जागता, अनहोनी ख्वाब देखता. सुबह उठकर आईने से पूछता कि मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?" by Taboola...