*🌇अब तक की प्रमुख 📰खबरें 15 जून 2019*
📰 *एम्स🏥 सहित 18 बड़े अस्पतालों में हड़ताल आज 😲भी जारी, ममता को दिया 48 घंटे का 👊अल्टीमेटम* - पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थिति नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके समर्थन में देशभर के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 14 बड़े अस्पतालों समेत 18 अस्पतालों ने शनिवार को हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM76)* 📰 *इंडियन🏥 मेडिकल एसोसिएशन का बड़ा ऐलान🗣, 17 जून को देशभर में हड़ताल करेंगे 👨⚕️डॉक्टर* - पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों से मारपीट की घटना के बाद देशभर में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले पर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि प्रदर्शन जारी रहेगा, वहीं 17 जून को पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल करेंगे। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM77)* 📰 *नहीं👎 टला है चक्रवात 'वायु' का खतरा, 😲कच्छ तट पर दस्तक देने की 👊संभावना* - चक्रवात ‘वायु’ के अपना मार्ग बदलने और गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक देने की संभावना ...