Posts

Showing posts with the label Earthquake in Kashmir Panjab Delhi North india

कश्मीर, पंजाब और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके

Image
  12 फ़रवरी 2021 अपडेटेड एक घंटा पहले इमेज स्रोत, RAVINDER ROBIN/BBC कश्मीर से लेकर दिल्ली तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार रात को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. कश्मीर से बीबीसी से सहयोगी पत्रकार माजिद जहांगीर ने कश्मीर में भूकंप के तेज़ झटके महसूस होने की पुष्टि की है. वहीं पंजाब से बीबीसी से सहयोगी पत्रकार रविंद्र सिंह रॉबिन ने कहा है कि पंजाब के कई इलाकों में भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. भारत, अफ़ग़ानिस्तान और अलावा पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. नैशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है और इसका केंद्र ताजिकिस्तान के नज़दीक है. इमेज स्रोत, SEISMO.GOV.IN इमेज स्रोत, SEISMO.GOV.IN वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे यूएसजीएस के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.9 है और इसका केंद्र ताजिकिस्तान से 35 किलोमीटर दूर मर्घोब के नज़दीक है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें मौसमः कड़ाके की ठंड के बीच अभी और कितना गिरेगा तापमान किसान आंदोलन: समय से पहले बातचीत के लिए क...