बिहार में सुशासन या गुंडा राज ? सड़क दुर्घटना में मौत पे सात घंटे तक सड़क जाम ।
*सड़क दूर्घटना में हुए घायल की मौत पर सात घंटा जाम* *प्रशासनीक पहल के नाम पर खानापूर्ती* *तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर हो रहे जाम* *ग्रामीणों ने की केश उठाने की मांग* *असरफ केसरिया(पूर्वी चम्पारण)* केसरिया थाना क्षेत्र के जंगीरहा चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।जानकारो की माने तो बीना नं0 ग्लैमर मोटरसाईकल पर सवार दो युवक साहेबगंज से अपने घर बिजधरी लौट रहे थे।दोनों केसरिया थाना क्षेत्र के बिजधरी गांव के रहने वाले थे।दोनों एक अच्छे दोस्त थे।तभी लालाछपरा की तरफ से मुजफ्फर पूर की तरफ जा रही ट्रक से जगीराहां चौक के समीप लगी ठोकर जिसमें बिजधरी निवासी 18 वर्षिय रंजन कुमार की मौके पर मृत्यु हो गई।जबकि बाईक पर सवार राजाबाबू यादव की स्तिथी चिंताजनक बताई जाती है। जिसका इलाज मोतिहारी के नीजी नर्सिंग होम में चल रहा है।जो सोमवार को अपना दम तोड़ दिया।और मृतक को मंगलवा को गांव लाया गया, जहां गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।आक्रोशीत ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख पटना-अरेरारज मुख्य मार्ग को पूरी तरह से अवरुध्द कर विरोध प्रदर्शन किया।तथा मुआवजे के मा...