Posts

Showing posts with the label FIR on Beef post

भारत की हार के बाद बीफ़ से जुड़े लिखे दो साल पुराने फ़ेसबुक पोस्ट पर एफ़आईआरः प्रेस रिव्यू

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES असम पुलिस ने बुधवार को गुवाहाटी यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च स्कॉलर रेहाना सुल्तान पर एफ़आईआर दर्ज की है. द टेलीग्राफ़  के मुताबिक़ रेहाना ने 2017 में एक फ़ेसबुक पोस्ट किया था और उसे शेयर करने के तुरंत बाद उसे डिलीट भी कर दिया था, लेकिन दो साल बाद वह पोस्ट एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ गया. सुल्ताना ने फ़ेसबुक पर असमिया में लिखा था, "आज मैं गोमांस खाकर पाकिस्तान की ख़ुशी में शरीक हुई. जो मैं खाती हूं वो मुझे पसंद है. बीफ़ शब्द पढ़ कर कृपया षड्यंत्र शुरू नहीं करें." कामरूप ज़िले के बोको की रहने वाली रेहाना ने यह पोस्ट 2017 के चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद लिखी थी. 10वीं-12वीं का वार्षिक परीक्षा शुल्क नहीं इंडियन एक्सप्रेस  की रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार सभी श्रेणियों के छात्रों के परीक्षा शुल्क का पूरा ख़र्च उठाने क...