किसान प्रदर्शन किस हालत में है और यूपी चुनाव में क्या बड़ी भूमिका निभा पाएगा?
समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिंदी के लिए 4 घंटे पहले इमेज स्रोत, MONEY SHARMA/GETTYIMAGES आपातकाल की 46वीं वर्षगांठ के मौक़े पर तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ सात माह से आंदोलन कर रहे किसानों ने राजभवनों का घेराव करने, ट्रैक्टर रैलियां निकालने और धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा इस दिन को 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओं दिवस' के तौर पर मना रहा है. संगठन ने अपने एक बयान में कहा है कि किसान राज्यपाल के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को खेती क़ानूनों के ख़िलाफ़ ज्ञापन भेजेंगे. सहारनपुर से चले किसान ग़ाज़ीपुर पहुंच रहे इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से चलकर ग़ाज़ीपुर बॉर्डर तक के लिए बड़ी संख्या में किसानों के जत्थे गुरुवार को ही रवाना हो गए थे. कुछ प्रदेश के दूसरे शहरों, गांवों और क़स्बों की तरफ़ से ग़ाज़ीपुर दिल्ली सीमा की ओर बढ़ रहे हैं. विज्ञापन संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा है कि सात महीने से किसान सड़कों पर हैं लेकिन सरकार उनकी बात नहीं मान रही है इसलिए देश में आपातकाल की 46वीं वर्षगांठ पर किसानों ने प्रदर्शन में और तेज...