Posts

Showing posts with the label Ghandhi Family_SPG Security

प्रियंका के साथ सेल्फी: सुरक्षा में चूक का मामला

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के आवास में सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है जब एक कार में बैठे कुछ लोग सीधे उनके घर में पहुँच गए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 26 नवंबर को एक कार में बैठे सात लोग प्रियंका गांधी के लोदी एस्टेट स्थित घर के परिसर में दाख़िल हुए, कार से उतरे और भीतर जाकर उनसे तस्वीरें खिंचवाने का आग्रह करने लगे. बताया गया है कि कार में तीन पुरूष, तीन महिलाएँ और एक लड़की सवार थे. प्रियंका ने उनके साथ बातें कीं और तस्वीरें खिंचवाई जिसके बाद वो वापस लौट गए. कांग्रेस महासचिव के दफ़्तर ने इसे सुरक्षा की भारी चूक का मामला बताते हुए इस घटना को केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल सीआरपीएफ़ के सामने उठाया है. ये मामला ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है और उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा दी गई है जिसकी...