Posts

Showing posts with the label Gujarat 20 Children burn to Death

*सूरत अग्निकांड🔥: हार्दिक बोले- मातम 😰के वक्त बीजेपी🌷 उत्सव में व्यस्त*

गुजरात के सूरत में दर्दनाक आग की घटना को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर दुख के ऐसे वक्त में भी जीत का जश्न मनाने का आरोप लगाया है और इस मामले में सूरत मेयर के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर इस्तीफा नहीं लिया जाता तो वह आज साम से अनशन पर बैठेंगे। हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया कि आज सूरत में आग की घटना में स्वर्गीय हुए बच्चों के परिवारों से मिलूंगा। सरकार को 12 घंटे का वक्त देता हूं की सूरत मेयर का इस्तीफ़ा लिया जाए एवं अवैध बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति देने वाले अधिकारी एवं वक़्त पर घटना स्थल न पहुंच ने वाले फ़ायर ब्रिगेड के अधिकारी पर मुक़दमा लगाया जाए। यहां पढ़ें ट्वीट- http://v.duta.us/aCMuEQAA हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि गुजरात की बीजेपी सरकार स्वर्गीय हुए बच्चों के परिवार को न्याय नहीं दे पाई तो आज शाम से मैं सूरत म्यूनिसिपल कॉर्परेशन कचहरी के सामने अनशन पर बेठूंगा। एक तरफ़ मातम हैं और दूसरी तरफ़ बीजेपी अपने विजय उत्सव में व्यस्त हैं। सूरत की जनता से करोड़ों का टेक्स लिया जाता है लेकिन सुविधा नहीं। यहां पढ़ें पूरी ख...

20 बच्चों की मौत के बाद सूरत में पसरा मातम, दमकल विभाग पर लोगों का गुस्सा

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GSTV शुक्रवार को अग्निकांड में 20 छात्र-छात्राओं की मौत के बाद पूरे सूरत शहर में मातम पसरा था. सूरत के मुख्य श्मशान घाट पर शनिवार की सुबह से शवों की लाईन लगी हुई थी. जिन लोगों ने अपने बच्चे खोए, उनका रो रो कर बुरा हाल था. हर चेहरा उदास दिख रहा था. जिस तरह से परिजन अपने गुजरे हुए बच्चों के लिए बिलख रहे थे, पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों की आंखों में भी आंसू आ गए. सूरत के सरथाणा इलाके में स्थित तीन मंजिला तक्षशिला कांप्लेक्स में ये आग लगी थी जिसकी छत पर टीन शेड डालकर कोचिंग क्लास चलाया जा रहा था. अलोहा क्लासेज में आर्किटेक्ट और डिज़ाइनिंग के ग्रेजुएट कार्यक्रमों के लिए एंटरेंस एग्ज़ाम की तैयारी कराई जाती है. null आपको ये भी रोचक लगेगा बेंगलुरु से छुट्टी मनाने कोलंबो पहुंचे, हुई मौत ग्राहम स्टेंसः भारत में 'मॉब लिंचिंग' का पहला बड़ा मामला नरेंद्र मोदी लाल क़िले पर क्या छठी बार तिरंगा फहरा पाएंगे? ओडिशा: दलित परिवार...