कई बीमारियां खत्म करती है एक रोग की दवा
जासं, इलाहाबाद : सामान्य तौर पर कुछ शारीरिक परिवर्तन से बीमारियां पैदा होती हैं। कोई भी रोग व्यक्ति के मिजाज और लक्षण पर निर्भर करता है। होमियोपैथ में दोनों बात का ध्यान रखा जाता है। एक बीमारी के अलग-अलग लक्षण होते हैं। इस पैथी में एक ही लक्षण में कई दवाएं कारगर हो सकती हैं। राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक कालेज के प्राचार्य डॉ. आनंद चतुर्वेदी से दैनिक जागरण के हेलो डाक्टर कार्यक्रम में नागरिकों ने विभिन्न रोगों के कारण एवं निवारण पर प्रश्न पूछे। उन्होंने शुगर, बल्डप्रेशर, नजला जुकाम, गठिया, अस्थमा, पथरी, अर्थराइटिस्ट, डेंगू, बाल एवं वृद्धावस्था रोग आदि से संबंधित रोगों के कारण एवं निवारण विस्तारपूर्वक चर्चा की। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि होमियोपैथी में असाध्य रोगों का इलाज संभव है। खास बात यह है कि होम्योपैथ दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और इनको समय अंतराल पर अन्य पैथी के साथ भी प्रयोग किया जा सकता है। ------- प्र. मैं गठिया रोग से ग्रसित हूं। छ: माह से बैठने उठने में समस्या होती है। रश्मि शुक्ल, अग्निपथ कॉलोनी। उ.होमियोपैथ में आपके रोग के लिए ब्राए...