मुस्लिम नहीं, हिंदू बिगाड़ते हैं शांति व्यवस्था: राजीव धवन
28 नवंबर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI Image caption अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से पैरवी करने वाले वकील राजीव धवन ने हिंदू-मुस्लिम से जुड़े अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया है. राजीव धवन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू शांति व्यवस्था बिगाड़ते हैं. अब उन्होंने अपने इस बयान को टीवी चैनलों की चालाकी बताया है. राजीव धवन ने कहा है, ''जब मैं हिंदू बोलता हूं तो उसका मतलब सभी हिंदू नहीं होता.'' उन्होंने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा, ''जब मैं कहीं पर हिंदू शब्द का प्रयोग कर रहा हूं तो उसका मतलब है संघ परिवार जो बाबरी मस्जिद मामले से जुड़ा है. कोर्ट में मैं लोगों को कहता था कि जो लोग बाबरी विध्वंस में शामिल थे वो हिंदू तालिबानी हैं. मैं संघ परिवार के उस ख़ास हिस्से की बात कर रहा हूं जो हिंसा और लिंचिंग से...