Posts

Showing posts with the label Hindu Visit Masjid_जब हिन्दू मस्जिद गए

यूपी: मुसलमानों को घर बेचने के बाद सामूहिक पलायन की धमकी का क्या है मामला - प्रेस रिव्यू

Image
  पुलिस ने यह भी बयान जारी किया है कि किसी भी शख़्स को कहीं भी रहने की स्वतंत्रता है. कोई किसी को अपनी संपत्ति बेचने से नहीं रोक सकता है. यह भी सामने आया है कि कुछ स्थानीय निवासी उन दो संपत्तियों को ख़रीदने में रुचि रखते थे और अब उन्हें पता चला कि वे बेची जा चुकी हैं." इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले के एक मध्यम वर्गीय इलाक़े में मुसलमानों को घर बेचने के बाद वहां रहने वाले लोगों ने सामूहिक पलायन की धमकी के पोस्टर अपने घरों के बाहर लगा दिए हैं. अंग्रेज़ी अख़बार  'द इंडियन एक्सप्रेस'  के अनुसार, मुरादाबाद के लाजपत नगर इलाक़े की शिव मंदिर कॉलोनी में दो संपत्तियां मुसलमानों को बेची गईं जिसके बाद लगभग हर घर के दरवाज़े के बाहर सामूहिक पलायन के पोस्टर लगे हुए हैं. यह भी पढ़ें :  यूपी के शामली में प्रधान के उत्पीड़न से पलायन का क्या है मामला हालांकि, ज़िला प्रशासन का कहना है कि इस पूरे विवाद के केंद्र में संपत्ति का मामला है. विज्ञापन कई घरों के आगे लगे पोस्टरों पर लिखा है, "सामूहिक पलायन, यह मकान बिकाऊ है, संप...

देखा न मुसलमानों का बर्ताव ? दरअसल इस्लाम यही सबक देता है अपने मानने वालों को ।। जो देखते हैं , सुनते हैं #TV चैनलों पर वह तो नफरत के सौदागरों की करतूत है

Image
 

क्या हुआ जब हिन्दू भाई मस्जिद गए ?

Image