बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सरकार और बीजेपी के आंकड़े अलग
टीम बीबीसी हिंदी नई दिल्ली इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का दावा है कि भारत में कुल दो करोड़ मुसलमान घुसपैठिए मौजूद हैं जिसमें से एक करोड़ पश्चिम बंगाल में ही हैं. लेकिन ये आंकड़े संसद में पेश केन्द्र सरकार के आंकड़ों से बिलकुल मेल नहीं खाते. भारत सरकार से इस बारे में बुधवार को राज्यसभा में सवाल पूछा गया. भाजपा के उत्तर प्रदेश से सांसद अनिल अग्रवाल ने लिखित सवालों की श्रेणी में ये सवाल पूछा. उनका सवाल था कि क्या देश में बांग्लादेशी और नेपाली लोगों समेत अवैध अप्रवासियों की संख्या में वृद्धि हुई है? यदि हां, तो बीते तीन वर्षों के दौरान देश में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक या अवैध रूप से रहने वाले अप्रवासियों की राज्यवार और राष्ट्रीयतावार संख्या कितनी है? इस सवाल का जवाब गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिया. उन्होंने अपने जवाब में कहा पिछले तीन साल में ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से...