Posts

Showing posts with the label Imran Khan

इमरान ख़ान ननकाना साहिब हमले पर आए सामने

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पाकिस्तान में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर हुए प्रदर्शन और पत्थरबाज़ी की घटना पर प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने प्रतिक्रिया दी है. घटना की निंदा करने के साथ ही उन्होंने भारत की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, "ननकाना की निंदनीय घटना और भारत में मुसलमानों और दूसरे अल्पसंख्यकों पर जारी हमलों के बीच सबसे बड़ा अंतर ये है; ये मेरे विज़न के खिलाफ है और हम इसके प्रति ज़ीरो टॉलरेंस अपनाएंगे. साथ ही पुलिस और न्यायपालिका के ज़रिए सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करेगी." विज्ञापन इमेज कॉपीराइट @ImranKhanPTI @IMRANKHANPTI इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक और ट्वीट किया. जिसमें लिखा, "इसके उलट, मोदी की आरएसएस विचारधारा अल्पसंख्यकों को दबाने का समर्थन करती है और मुसलमानों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमले इस एजेंडे का हिस्सा है. आरएसएस लोगों को पीट-पीट कर म...

विंग कमांडर अभिनंदन की कल होगी पाकिस्तान से रिहाई: इमरान खान

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PTV पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि पकड़े गए भारतीय पायलट को शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा. इमरान ख़ान ने ये घोषणा संसद के संयुक्त सत्र में की. एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वो अपने क़ब्ज़े से इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे. संसद को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, ''हमने भारत को चिट्ठी लिखी कि विदेश मंत्रियों को मिलना चाहिए लेकिन हमें बेहतर जवाब नहीं मिला. हमें लगा कि इसका जवाब इसलिए नहीं आया क्योंकि भारत में चुनाव हैं. इनके चुनावी अजेंडा में हमारे साथ संबंध अच्छे हों, ये है ही नहीं." छोड़िए यूट्यूब पोस्ट BBC News Hindi चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं. पोस्ट यूट्यूब समाप्त BBC News Hindi इमरान  ख़ान  ने कहा- हमें ख़ौफ़ था चुनाव के मद्देनज़र कुछ ना कुछ होगा जिसे भारत चुनाव के लि...