Posts

Showing posts with the label Indian Bank

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसे निकालना कितना महंगा हुआ

Image
  इमेज स्रोत, ANI देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया' में बचत खाता धारकों को अब चार बार से ज़्यादा पैसे निकालने के लिए शुल्क देना पड़ेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ 'बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट' होल्डर हर महीने अपने खाते से केवल चार-बार ही निशुल्क लेन-देन कर सकेंगे. इन खाता धारकों को साल में 10 पन्नों के चेकबुक के अलावा अगर और चेक की ज़रूरत हुई, तो उसके लिए भी अलग से पैसा देना होगा. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इन सेवाओं को 'एडिशनल वैल्यु एडेड सर्विसेज' की कैटगिरी में रखा है और इसके लिए ग्राहकों से 15 रुपये से 75 रुपये तक वसूले जाएंगे. विज्ञापन बचत खाता धारकों के लिए गैरवित्तीय लेन-देन और पैसा भेजने या मंगाने की सुविधा बैंक शाखाओं, एटीएम, सीडीएम (कैश डिस्पेंसिंग मशीन) पर निशुल्क उपलब्ध होगी. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कोवैक्सीन, देसी होने के बाद भी इतनी महँगी क्यों? कोरोना संकट: नए नोट छापकर क्या भारत की अर्थव्यवस्था सुधारी जा सकती है? मोदी सरकार की 'ओवरसाइट' थी पीपीएफ़ समेत बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कटौत...

तो डूब सकता है बैंको में जमा आपका धन ?

Image